आनद नगर के प्रेम पोखरा पर अचेत मिले गोरखपुर के दरोगा जी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- आनंद नगर स्थित प्रेम पोखरा पर बुधवार की दोपहर गोरखपुर जिले में तैनात एक दरोगा अचेत अवस्था में मिले। मौके पर पहुंची पुलिस को दरोगा ने जहर खाने की बात बताई तो हड़कंप मच गया ।आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी बनकटी पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले दरोगा विकेश उपाध्याय दो वर्षो से गोरखपुर जिले में तैनात है। पिछले दिनों इनकी तनाती गोरखपुर के कैंपियरगंज थाने पर थी।एक सप्ताह पूर्व पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने इन्हे किन्हीं कारणों लाइन हाजिर कर दिया था जिसके बाद यह गोरखपुर पुलिस लाइन में तैनात थे। बुधवार की दोपहर यह फरेंदा कैसे आए यह जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन जहर खाने की बाद सुनते ही पुलिस इनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचे जहा प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। फरेंदा थाना अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है की प्रेम पोखरा पर एक दरोगा जी बेहोश पड़े हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने जहर कहने की बात बताई जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल